फोर्ब्स-100 हाइएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में फेडरर टॉप पर, जानें कौनसे नंबर पर है विराट कोहली

Views : 4248  |  3 minutes read
Roger-Federer-and-Virat-Kohli

विश्व की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की। फोर्ब्स की इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। रोजर फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 802 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अब ​टॉप पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही टॉप-100 में जगह बना सके हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-100 के आस पास भी नहीं है।

Virat-Kohli

कोहली लगातार चौथी बार फोर्ब्स लिस्ट में शामिल

दुनिया के मौजूदा बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स लिस्ट में बने हुए हैं। ताज़ा लिस्ट में कोहली 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 196 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 66वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें, भारतीय कप्तान कोहली साल 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे। वर्ष 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें और 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार चौथे नंबर पर

फोर्ब्स-100 हाइएस्ट पेड एथलीट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है, जिन्होंने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर यानी करीब 793 करोड़ रुप की कमाई की है। वहीं, लियोनल मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 721 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे नंबर पर है।

Read More: दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी नाओमी ओसाका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेनिस की दुनिया में सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर ने लगभग 7 अरब की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिए की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में वे पिछले साल चौथे नंबर पर थे, लेकिन इस बार फेडरर तीन पायदान की छलांग लगाकर पहले स्थान पर जा पहुंचे हैं। यहां तक कि वे ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए, जो अब एक रिकॉर्ड भी बन गया है।

COMMENT