रिहाना बनी दुनिया की सबसे अमीर सिंगर, कमाई में लगे “जीरो” देखकर सिर चकरा जाएगा !

Views : 6251  |  0 minutes read

सिंगर रिहाना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने कातिलाना अंदाज और शानदार आवाज की बदौलत आज वो पूरी दुनिया पर राज करती है। हाल में रिहाना को दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर का टैग दिया गया। रिहाना की कुल कमाई 600 मिलियन अमेरीकी डालर हैं जो इंडियन करंसी में 41,60,55,00,000 रुपये (हो सकता है कईयों की इकाई, दहाई वाली गणित यहां फेल हो जाए) होते हैं।

रिहाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह काम, काम और सिर्फ काम करना जानती है। रॉबिन रिहाना फेंटी सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि एक स्टाइल आइकन और बिजनेस वुमन भी है, जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में कई नए तरह के एक्सपेरीमेंट करती है।

फोर्ब्स द्वारा जारी इन नामों में मैडोना (यूएसडी 570 मिलियन), सेलीन डायोन (यूएसडी 450 मिलियन) और बेयॉन्से (यूएसडी 400 मिलियन) जैसे कुछ सिंगर भी शामिल है।

रिहाना ने अपनी फेंटी लॉन्जरी लाइन के साथ सभी प्रकार की महिलाओं के लिए बॉडी पॉजिटिव लॉन्जरी पर बात शुरू की और इसे आगे बढ़ाया।

ऐसा माना जा रहा है कि रिहाना ने पिछले साल अपनी कंपनी फेंटी ब्यूटी से 570 मिलियन अमेरीकी डॉलर कमाए चूंकि जब तक कंपनी ने सिर्फ 15 महीनों का बिजनेस किया था।

आपको बता दें कि इस साल की फोर्ब्स की अमीरों वाली लिस्ट में 80 में से 11 महिलाएं शामिल हैं, जो ब्यूटी या स्किन केयर प्रोडक्ट्स कंपनियों से जुड़ी हुई बिजनेसवुमन है।

COMMENT