रेक्स सिंह जिसने एक पारी में झटके 10 विकेट और 36 रनों पर ढेर कर दी सामने वाली टीम, वीडियो देखें

Views : 2572  |  0 minutes read

आपको इरफान पठान याद है जिन्होंने आते ही अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में सैलाब ला दिया था। वैसा ही अंदाज लेकर मैदान पर एक और गेंदबाज आ गया है जिसने कूच बिहार अंडर 19 ट्रॉफी के मैच में एक पारी में 10 विकेट ले डाले और सामने वाली टीम को मात्र 36 रनों पर ढेर कर डाला। मणिपुर राज्य की टीम से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने ये कारनामा अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ किया है। इस मैच में रेक्स ने महज 9.5 ओवर डालते हुए 11 रन देकर पूरे 10 के 10 विकेट झटक डाले।

 

https://twitter.com/i/status/1073441676969025536

रैक्स ने 6 ओवर मेडन डालते हुए सामने वाली टीम के 5 बल्लेबाजों को तो बोल्ड करते हुए वापस पवैलियन का रास्ता दिखाया। 10 विकेट झटकने वाले रैक्स के पास दो बार हैट्रिक लेने के मौके आए थे लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। रैक्स की गेंदबाजी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वहां कमेंट्स की बाढ़ आ गई और इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया का अगला स्टार बताया जाने लगा। कई लोगों ने उनकी तुलना इरफान पठान से भी की है। रैक्स 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं सबसे पहले 1954 में सुभाष गुप्ते ने ये कारनामा किया था। उनके बाद अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे।

COMMENT