पाकिस्तान में गधों की संख्या में भारी इजाफा हो चला है और दुनिया में सबसे ज्यादा गधे पाकिस्तान में ही पाए जाते हैं। पाकिस्तान में गधों की जनसंख्या पर एक एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने रिपोर्ट पेश की जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रिपोर्ट पेश करते हुए पत्रकार गधे की सवारी कर रहा था जिसके बाद वो अचानक से गिर पड़ा। इस रिपोर्ट का भारत में काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने इस रिपोर्ट का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में गधों का व्यापार काफी फल फूल रहा है और मेरे दोस्त आमीन हफीज जान पर खेलकर रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
पहले देखें पूरा वीडियो
Donkey business flourishing in Lahore and look at the way my old Freind Amin Hafeez reporting donkey business by risking his life pic.twitter.com/FHYuQrYOqP
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) December 19, 2018
काम पर लग गए ट्रॉलर्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमारे देश के ट्रॉलर्स कहां चुप बैठने वाले थे। बस उन्हें मौका मिला और उन्होंने फिर ये किया
pahle se pata tha ki Pakistan gadho ka desh hai
— kumar sumit (@kumarsumit77) December 19, 2018
जैसे हीरे की क्रद जौहरी जानता वैसे ही गधों की क्रद गधे ही जानते
— Jagdish kumar (@Jagdish72469332) December 19, 2018
53 लाख गधे है पाकिस्तान में
पाकिस्तान में गधों के लिए एक अस्पताल भी खोला गया है जहां उनका ढंग से इलाज किया जाता है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2015-16 के दौरान पाक में गधों की संख्या 51 लाख थी वहीं 2016-17 में यह संख्या बढ़कर 52 लाख हो गई वहीं 2017-18 में ये आंकड़ा 53 लाख तक पहुंच गया। पाकिस्तान में गधों से सामान ढोने का काम कराया जाता है जहां एक गधा अपने मालिक को कम से कम हजार रुपए रोजाना कमाकर आराम से दे देता है।