मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन, कोरोना वायरस बताई जा रही वजह

Views : 2830  |  3 minutes read

विश्व प्रसिद्व मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का 90 वर्ष की आयु में आज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है और मीडिया रिपोर्ट में मौत की वजह कोरोना वायरस संक्रमण बताई जा रही है। हालांकि कोरोना से मृत्यु की खबरों का उनके बेटे ने खंडन किया है।

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने जताया दुख

मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताया है। इधर मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार दारूवाला को कोरोना संक्रमण हो गया था और उन्हें अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटीलेटर पर भी थे। उनके बेटे नास्तुर दारूवाला ने कोरोना से मृत्यु की खबरों का खंडन कर मीडिया में बयान दिया है कि उन्हें निमोनिया था और ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो गई है।

इन भविष्यवाणियों से चर्चा में आए थे दारूवाला
ज्योतिष के क्षेत्र में बेजान दारूवाला एक बडा नाम था और उन्होंने करगिल युद्व से लेकर गुजरात में भूकंप जैसी कई भविष्यवाणियां भी की थी। साल 2004 में जहां उन्होंने कांग्रेस के मनमोहन सिंह के देश का प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी तो वहीं 2014 में उन्‍होंने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्‍यवाणी कर दी थी।

भगवान गणेश के थे परम भक्त

ज्योतिषी बेजान दारूवाला भगवान गणेश के परम भक्त थे और उन्हें वैदिक ज्योति​षी,हस्त रेखाओं व अंक ज्योतिष का भी विशेष ज्ञान था। ज्योतिष की विभिन्न विधाओं को उन्होंने एक साथ लाकर लोगों को लाभ दिया था और कई सटीक भविष्यवाणियां की थी। उन्होंने ज्योतिष की वेबसाइट भी शुरू की थी।

COMMENT