गुरुग्राम में कंपनियों को राहत की संभावना नहीं, जुलाई तक चल सकता है वर्क फ्रॉम होम

Views : 2878  |  3 minutes read

कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा के गुरूग्राम में स्थित कंपनियों को अभी फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। हरियाणा सरकार के विभागीय सूत्रों के अनुसार जुलाई अंत तक कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम जारी रखना पड सकता है। जानिये इस मामले में विस्तार से-

हरियाणा सरकार के एक अधिकारी का आया यह बयान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुग्राम की MNCs, IT कंपनियों, BPO को जुलाई माह के आखिर तक वर्क फ्रोम होम जारी रखना पड सकता है। गुड़गांव मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में सीईओ व हरियाणा सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू का रविवार को एक बयान आया है इसमें कहा गया है कि एमएनसी, आईटी व बीपीओ कपंनियों को अपने कर्मचारियों को जुलाई महीने के आखिर तक वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति देनी होगी।  इस बयान के बाद लगता है कि अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

Read More: लॉकडाउन में इस बैंक से मिनटों में घर बैठे इस तरह मिलेगा पर्सनल लोन

मार्च से चालू है वर्क फ्रॉम होम

गौरतलब है कि मार्च में जब से पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन की घोषणा हुई है तब से पूरे देश में कं​पनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार के कई विभागों के कर्मचारी,अधिकारी भी घर से ही काम कर रहे हैं। लॉकडाउन कब खत्म होगा इसको लेकर अभी तक कोई साफ तस्वीर नजर नहीं आ रही है।

COMMENT