रिलायंस जियो ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए, इतना बढ़ा मुनाफा

Views : 1055  |  3 minutes read
Reliance-Jio-Q4-Result

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपनी चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा कर चुकाने के बाद 24 फीसदी बढ़ गया और यह लंबी छलांग लगाते हुए 4,173 करोड़ रुपये हो गया। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने एक साल पहले समान अवधि में 3,360 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा अर्जित किया था। इसके बाद कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व मार्च 2021 तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये से 20 फीसदी बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया था।

समेकित पीएटी 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़

कंपनी की नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का समेकित पीएटी वित्त वर्ष 2021 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 70,127 करोड़ रुपये था।

पिछले साल चौथी तिमाही में कमाए 3,360 करोड़ रुपये

रिलायंस जियो की ओर से नियामकीय फाइलिंग में बताया गया कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,360 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ अर्जित किया था। इसके बाद कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व मार्च 2021 तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया।

Read Also: निर्यात में अप्रैल महीने में 24 फीसदी का उछाल, आयात भी 26 प्रतिशत बढ़ा

COMMENT