बॉलीवुड में चल रहा है लाल जादू, डिफरेंट पैटर्न ड्रेसेस बन रही हैं स्टाइल स्टेटमेंट

Views : 3113  |  0 minutes read

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज जो ड्रेसेज कैरी करती हैं वह आसानी से फैशन का हिस्सा बन जाता है। आम जिंदगी में भी एक्ट्रेसेज के फैशन स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश की जाती है। इन दिनों बॉलीवुड बालाओं के बीच रेड कलर काफी हिट है या यूं कहें कि उन पर लाल रंग का जादू चढ़ा हुआ है। विभिन्न पार्टीज, एयरपोर्ट या फिल्म प्रमोशंस के दौरान बी-टाउन एक्ट्रेसेज रेड कलर कैरी करना पसंद कर रही हैं। खास तौर पर वेस्टर्न वियर में रेड कलर काफी देखने को मिल रहा है। वेडिंग सीजन भी स्टार्ट हो चुका है और पार्टीज का दौर शुरू हो चुका है। आपको बॉलीवुड का कुछ रेड फैशन दिखाते हैं​, जिन्हें चाहें तो आप भी किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

COMMENT