भारतीय सेना दुनिया की टॉप आर्मी में से एक मानी जाती है। भारतीय सेना के तीनों अंग जल, थल और वायु सेना कई ऑपरेशंस में यह साबित भी कर चुकी है। युद्ध व ऑपरेशंस के अलावा भारतीय सेना के जवान कई अन्य साहसी कार्यों में भी अपनी उत्कृष्टता साबित करने में पीछे नहीं हैं। हाल में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक भारतीय जवान ने नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं।
8500 फीट की ऊंचाई से लगाई थी छलांग
जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई, 2019 को राजस्थान राज्य के जोधपुर में कारगिल दिवस के अवसर पर यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया। चौधरी ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट पहनकर छलांग लगाई और ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय वायुसेना पायलट बन गए।
The jump was accomplished from a Mi-17 helicopter from an altitude of 8500 feet.
This was the first flying wing suit jump demonstration at an organised gathering. The jump was undertaken during the Kargil Diwas celebrations at Air Force Station Jodhpur on 21-22 Jul 19.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 30, 2019
इंडियन एयर फोर्स ने ट्विट कर की चौधरी की सराहना
भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर तरुण चौधरी के यह इतिहास रचने के बाद इंडियन एयर फोर्स ने ट्वविट करते हुए लिखा, ‘चाहे कोई एडवेंचर हो या कोई ऑपरेशन.. यह करतब आईएएफ के स्वभाव और दक्षता की गहरी छाप है। वायु सेना ने बधाई देते हुए आगे लिखा, कांग्रेचुलेशन एंड टच द स्काई विद ग्लोरी।
Read: पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग शुरु की थी, आज तापसी पन्नू बॉलीवुड में रखती है अलग पहचान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायु सेना के समारोह में पहली बार विंगसूट पहनकर यह करतब किया गया है। आइएएफ के जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 21-22 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को सेलिब्रेट किया गया था।
क्या होता है विंगसूट जम्प?
विंगसूट फ़्लाइंग या विंगसूट जम्प एक जोख़िम भरा हवाई खेल है। इसमें विंगसूट नामक एक विशेष जंपसूट का इस्तेमाल कर जम्पर उंचाई से छलांग लगाता है। इसमें व्यक्ति विंगसूट में हवा का उपयोग कर ग्लाइड्स करता है, जो मानव शरीर को सतह से जोड़ता है, जिससे उसे लिफ्ट करने में मदद मिलती है। विंगसूट फ़्लाइंग पैराशूट के खुलने के साथ समाप्त हो जाती है, इसलिए फ़्लाइंग करने वाला व्यक्ति किसी ऐसे स्थान से छलांग लगाता है, जहां से हवा में गोते लगाने के लिए पर्याप्त ऊंचाई हो। मॉडर्न विंगसूट डिजाइंस में सतही आकार वाले भाग को कपड़ों से पैरों के बीच और बाहों के नीचे बनाया जाता है। विंगसूट को बर्डमैन सूट या स्क्विरल सूट भी कहा जाता है।