भारत: सोमवार को रिकॉर्ड 705 कोरोना मरीज ठीक हुए, एक दिन में सबसे ज्यादा

Views : 2537  |  3 minutes read
CORONA-Virus-India

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब एक राहत की ख़बर आई है। अकेले सोमवार को कोरोना संक्रमित 705 मरीज ठीक हुए हैं, जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्ति पाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में अब तक कोरोना के 3252 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,601 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 590 लोगों की मौत भी इस खतरनाक वायरस हो चुकी है।

20 अप्रैल को रिकॉर्ड लोग कोरोना मुक्त

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई में यह बहुत ही शुभ संकेत नज़र आ रहे है। अगर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो 15 अप्रैल को 183 लोग ठीक हुए थे। अगले दिन यानी 16 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 260 हो गई। 17 अप्रैल को 243 लोग कोरोना से मुक्त हुए तो 18 अप्रैल को 239 लोग। इसी तरह 19 अप्रैल को 316 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। 20 अप्रैल को रिकॉर्ड 705 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए।

रिकवरी करने के मामले में केरल टॉप पर

कोरोना वायरस से रिकवरी रेट के मामले में केरल देश में टॉप पर बना हुआ है। केरल में कुल 294 केस दर्ज हुए यानी जिसमें मरीज या तो ठीक हुआ या फिर उसकी मौत हुई। इनमें से 291 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए, जबकि 3 मरीजों की इससे मौत हो गई। इस तरह केरल में रिकवरी रेट 98.97 है। वहीं, तमिलनाडु में रिकवरी रेट 96.5 प्रतिशत है।

Read More: मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थकों को भी मिली जगह

राजस्थान में भी कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। राज्य में 92.9 प्रतिशत इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। कर्नाटक में रिकवरी रेट 87.4 प्रतिशत, यूपी में 86.4, महाराष्ट्र में 69.5, मध्य प्रदेश में 64.5, गुजरात में 62.5 और दिल्ली में 61.5 प्रतिशत है।

COMMENT