भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 19,459 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, मणिपुर में 15 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

Views : 2618  |  3 minutes read
CORONA-Update-India

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या घर लौट चुके हैं। आपको बता दें कि देश में अब तक 16,475 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। अगर बात करें ​पिछले दो सप्ताह की तो यहां हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

एक दिन में बड़ी संख्या में नमूनों की जांच: आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने कहा कि 28 जून तक 83,98,362 नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 1,70,560 नमूनों की जांच की गई। बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ब्राजील में 57 हजार से ज्यादा, ब्रिटेन में 43 हजार से ज्यादा, इटली में 34 हजार से ज्यादा, फ्रांस में 29 हजार से ज्यादा और स्पेन में 28 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

Read More: दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का लिया निर्णय

मणिपुर सरकार ने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने निर्णय लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने जारी लॉकडाउन को और 15 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसे एक से 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है। बता दें, मणिपुर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,092 मामले सामने आ चुके हैं। यहां आगामी 30 जून को लॉकडाउन हटाने की संभावना जतायी जा रही थी।

COMMENT