भारतीय ऑटो बाजार में पिछले काफी समय से कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी अपकमिंग कार को लेकर चर्चाओं में थी। आपको बता दें कि एक लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने आज हुंडई की Grand i10 Nios को लॉन्च कर दिया है। जिसके चर्चे जोरों पर है। कार के फिचर्स, स्पेसिफिकेशन, किमत से जुड़ी तमाम जानकारियां हम आपके सामने लेकर आए है।
कार के फीचर्स
खबरों की मानें तो कंपनी ने साफ कर दिया है कि आई-10 का प्रोडक्शन बंद नहीं करेगी। Grand i10 Nios के फीचर्स पर नजर डाले तो कंपनी ने इसमें कई फीचर्स शामिल किए हैं। जो इसे आई-10 से बेहतर बनाती है। कंपनी ने इसमें वायरलैस फोन चार्जर,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,डुअल एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। वहीं कार के इंटिरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक बनाया गया है।
एक नजर कार के इंजन पर
बात करें कार के इंजन की तो कार के इंजन को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया है। ग्राहकों को इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का ये इंजन 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं बात करे कार के डीजल इंजन की तो इसमें भी कंपनी ने 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जान लें कार की कीमत
कंपनी की ये कार लॉन्चिंग के बाद से ही कीमत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी ने इस कार को 4 वेरियंट में पेश किया है। पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 499,990 रुपये से लेकर 713,950 लाख रुपये तक होगी वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 670,090 लाख रुपये से लेकर 7,99,450 लाख रुपये तक होगी। ग्राहको को ये कार 6 पसंदीदा रंग रेड, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, एक्वा टील और अल्फा ब्लू में मिलेगी।