वीडियो:-द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर जिनपर बनी है जानिए उन्होनें क्या कहा

Views : 2768  |  0 minutes read

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है। कांग्रेस का आरोप है कि ये फिल्म भाजपा के इशारों पर बनी है और इससे कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फिल्म को ठीक चुनावों से पहले रिलीज किया जाना इस बात का प्रमाण है कि ये फिल्म कांग्रेस की छवि खराब करने का काम करेगी। इन सब बातों से दूर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो डॉ. सिंह ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। सिंह ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया।

 

इधर कांग्रेस प्रवक्ता लगातार भाजपा पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भाजपा का यह दुष्प्रचार हमें मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, बेरोजगारी, नोटबंदी का त्रासदी, जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार से सवाल करने से नहीं रोक सकता’। आज कांग्रेस का स्थापना दिवस भी है जिसमें कांग्रेस के दिग्गज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में डॉ.मनमोहन सिंह भी मौजूद थे तो पत्रकारों ने उनसे प्रतिक्रिया मांगी मगर सिंह ने खामोश रहकर अपना जवाब दे दिया।

कांग्रेस युवा मोर्चा ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग उठाई

इधर महाराष्ट्र युवा कांग्रेस मोर्चा ने फिल्म के निर्माताओं पर तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज से पहले कांग्रेस नेताओं के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग रखी है। संगठन ने कहा है कि यदि फिल्म में कोई भी तथ्य झूठा दिखाया गया तो कांग्रेस पूरे देश में ये फिल्म लगने ही नहीं देगी। बता दें कि फिल्म 11 जनवरी देशभर में रिलीज होने जा रही है।

COMMENT