आरबीआई ने सीटीएस को पूरे देश में लागू करने का किया ऐलान, ये बड़े फायदे होंगे

Views : 4312  |  3 minutes read
RBI-Reserve-Bank-of-India

भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के इस फैसले का सीधा बैंक ग्राहकों को फायदा होगा। आरबीआई ने बेहतर और सुरक्षित चेक सिस्टम चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानि सीटीएस को पूरे देश में लागू करने का ऐलान किया है। आरबीआई ने इस बारे में कहा है कि सीटीएस से काफी फायदा हुआ है। इसलिए सितंबर 2020 तक इसका पूरे देश में इस्तेमाल होगा।

CTS-System

ये होंगे बैंक ग्राहकों को फायदे

अगर कोई व्यक्ति सीटीएस यानि चेक ट्रंकेशन सिस्टम वाले चेक का इस्तेमाल करता है, तो इससे उसका काम जल्दी होता है। इसे आर्थिक लेनदेन की सुरक्षित प्रक्रिया मानी जाती है। इसमें चेक को क्लीयर होने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक नहीं जाना होगा।

इस नई प्रणाली के तहत चेक को क्लीयर करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक ले जाने के बजाय इसकी इलेक्ट्रॉनिक इमेज भेजी जाती है। इसके साथ ही अन्य जरूरी जानकारी जैसे एमआईसीआर बैंड आदि भी भेजी जाती है, जिससे काम बेहद आसान हो जाता है। इस माध्यम का उपयोग कर समय की बचत की जा सकती है।

Read More: क्रेडिट कार्ड का अगर पहली बार कर रहे हैं उपयोग तो जरा ध्यान रखें ये बात

भारत में साल 2010 में आ गया था सीटीएस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटीएस भारत में सबसे पहले वर्ष 2010 में लाया गया था। इसके बाद आरबीआई ने इसे कई जगहों पर लागू किया। इस प्रणाली के तहत बैंक चेक का एमआईसीआर बैंड और कैप्चर सिस्टम (स्कैनर, कोर बैंकिंग और अन्य एप्लीकेशन) की मदद से चेक की तस्वीर खींचता है, जिससे चेक क्लीयरेंस की स्पीड फास्ट हो जाती है।

 

COMMENT