जिस तरह बॉलीवुड में रणवीर सिंह की सफलता का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में वे बॉलीवुड के नए सुपर स्टार का खिताब पा सकते हैं। रणवीर की कोई भी फिल्म हो जब वह पर्दे पर आते है तो दिखता है कि उन्होंने किरदार के लिए कितनी मेहनत की है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिम्बा’ नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म में भी उनकी मेहनत की तारीफ हो रही है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का भी ट्रेलर और सॉन्ग्स आ चुके हैं।
मेघना गुलजार की इस फिल्म में वे रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की झलक देखने के बाद फिल्म विशेषज्ञ इसके सफल होने की बात कर रहे हैं क्योंकि रणवीर का काम काफी अलग नजर आ रहा है। पर्सनल लाइफ में रैप पसंद करने वाले रणवीर ने इस फिल्म के किरदार में खुद को ढालने के लिए दस महीने की कड़ी ट्रेंनिंग की है। यह फिल्म रैपर डिवाइन की जिंदगी से इंस्पायर्ड है। ऐसे में रणवीर ने डिवाइन के साथ दस महीने की ट्रेनिंग ली है ताकि वे अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें। उन्होंने छोटी—सी जगह से आने वाले एक युवक की भूमिका निभाई है, जिसे रैप करना अच्छा लगता है।
गौरतलब है कि फिल्म में रणवीर ने खुद भी रैप किया है और उनकी आवाज में चार गाने रिकॉर्ड किए गए हैं। उनके दो गाने ‘असली हिप हॉप’ और ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
14 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट और कल्कि कोएचलिन भी नजर आएंगी।