रणवीर सिंह क्यों पहनते हैं इतने अजीबोगरीब कपड़े, वजह का पता चल गया

Views : 9844  |  0 minutes read

अक्सर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड के सबसे जोशीले एक्टर रणवीर सिंह अजीब तरह के कपड़ों में दिखाई देते हैं, इस कारण वो जब भी सुर्खियों में आते हैं उनमें से एक वजह उनका अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस होती है। हर कोई यह जानना चाहता है कि रणवीर आखिर इस तरह के कपड़े क्यों पहनते हैं। सिम्बा के सुपरहिट होने के बाद कल रणवीर की अगली फिल्म ‘गली बॉय’ बड़े पर्दे पर आ रही है।

हालांकि अपनी अजीब ड्रेसों की वजह से रणवीर काफी बार सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार भी हुए हैं। अब ‘गली बॉय’ के प्रमोशन पर आखिरकार रणवीर ने इस तरह के विचित्र कपड़े पहनने का राज खोल दिया। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रणवीर ने बताया कि इस वजह से वो ऐसे कपड़े पहनते हैं।

क्या है वजह ?

हाल में रणवीर ‘गली बॉय’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन में थे जहां किसी ने उनसे इस तरह के कपड़े पहनने को लेकर सवाल पूछा। रणवीर ने बताया कि मेरे ऐसे कपड़े पहनने के पीछे एक बड़ी दुर्घटना जुड़ी है। जिसके बाद मैंने कपड़े पहनने के तरीके को पूरी तरह से बदल लिया।

रणवीर फिल्म ‘लुटेरा’ की शूटिंग का एक किस्सा याद करते हुए कहते हैं कि “शूटिंग के दौरान मेरे पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद मैं तीन महीनों तक बेड रेस्ट पर था। उस दौरान मैं इंडस्ट्री में सभी के लिए नया ही था तो मेरे लिए वापसी करने के बारे में सोचना काफी डरावना था। डॉक्टर ने तो यहां तक कह दिया था कि मैं अब आगे शायद कभी नाच औऱ फाइटिंग सीन नहीं कर पाऊंगा”।

आगे रणवीर ने बताया कि हालांकि इस दुर्घटना के बाद मैं मानसिक रूप से और मजबूत हो गया। मैंने वापसी के बाद अपने लुक पर एक्सपेरीमेंट करने शुरू किए, हां साथ में मैं यह भी जानता था कि यह रिस्क भरा कदम हो सकता है।

फरवरी 2014 में रणवीर की फिल्म ‘गुंडे’ आई तब प्रमोशन के दौरान रणवीर की स्टाइल ने हर किसी को हैरान किया। रणवीर ने ब्राउन सूट के साथ हैट और नीचे कोल्हापुरी चप्पलें पहन रखी थी। रणवीर के ऐसे कपड़े और स्टाइल अपनाने की कहानी इसी दिन से शुरू हुई।

गौरतलब है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ वैलेंटाइन डे पर आएगी जिसकी डायरेक्टर जोया अख्तर हैं

COMMENT