रानी मुखर्जी के एयरपोर्ट लुक की कीमत 4 लाख! देखें फोटोज

Views : 3807  |  0 minutes read

सेलेब्स का एयरपोर्ट पर अंदाज हमेशा से फोटोग्राफर्स की नज़र में होता है। उनके डिफरेंट लुक की फोटोज अक्सर सोशल ​मीडिया पर छाई रहती हैं। अमूमन काम के सिलसिले में रोज इधर से उधर जाने वाले सेलेब्स कोशिश करते हैं कि वे ऐसा कुछ कम्फर्टेबल आउटफिट कैरी करें जिसमें उनकी यात्रा आरामदायक रहे। यही कार​ण है कि अक्सर सेलेब्स ट्राउजर्स, टीशर्ट, बरमूडा, लेगिंग्स आदि कैरी करते हैं। जाहिर है सेलेब्स का हर आउटफिट ब्रांडेड होता है। लेकिन कई बार उनके ओवरआॅल लुक की कीमत देखी जाए तो वह चौंकाने वाली होती है।

ऐसा ही कुछ हाल ही रानी मुखर्जी के साथ देखने को मिला। दरअसल रानी हमेशा सिम्पल लुक कैरी करना पसंद करती हैं। हाल ही जब वे एयरपोर्ट पर नज़र आईं तो उन्होंने सिम्पल व्हाइट टी-शर्ट और पायजामा कैरी कर रखा था। इसके साथ उन्होंने शूज पहने हुए थे और हैंडबैग ले रखा था।


यहां तक तो सब ठीक लग रहा था लेकिन जब रानी के आउटफिट और एक्सेसरीज का टोटल अमाउंट सबके सामने आया तो यह चौंकाने वाला था। दरअसल रानी ने गुची की टी शर्ट पहन रखी थी जो 44,723 हजार की थी। इसके अलावा पायजामे की कीमत 1,36,234 थी। इसके अलावा शूज 61,236 और टोट बैग 1,58,252 रुपए का था। यानी कुल 4,00,445 रुपए। आपको बता दें कि इसमें उनके एविएटर ग्लासेज की कीमत नहीं जोड़ी गई है।


​गौरतलब है कि रानी पिछली बार फिल्म ‘हिचकी’ में नज़र आई थीं। अब वे जल्द ही फिल्म ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी।

COMMENT