रणदीप हुड्डा को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान करने पड़े थे ये काम, माता-पिता का बचपन में हो गया था तलाक

Views : 7074  |  4 minutes read
Randeep-Hooda-Biography

हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा आज 20 अगस्त को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेहद कम उम्र में माता-पिता के अलग हो जाने के कारण रणदीप का बचपन उनकी दादी मां के पास गुजरा। उनकी स्कूली शिक्षा हरियाणा के सोनीपत स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल में हुईं। उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख किया। रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहकर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कीं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया और फिर अपने सपने को पूरा करने में लग गए। रणदीप को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।

Actor-Randeep-Hooda

ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद शुरू हुआ फिल्मी करियर

एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा राज्य के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया और गाड़ियां साफ़ की व यहां तक कि टैक्सी भी चलाई थी। मेलबर्न में पढ़ाई पूरी करने के बाद रणदीप ने भारत लौटने का मन बनाया। आगे जाकर उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ। दो साल बाद वे भारत लौटे और उनको एयरलाइंस के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब मिलीं। आज रणदीप बॉलीवुड के सफ़ल अभिनेताओं में शामिल किए जाते हैं। उन्हें बॉलीवुड में 20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दो दशक में रणदीप 32 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

Actor-Randeep-Hooda

टर्निंग प्वांइट साबित हुई ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’

रणदीप हुड्डा ने वर्ष 2001 में मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। मगर हिंदी फिल्मों में उन्हें पहचान साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘डी’ से मिली, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। रणदीप को करियर के शुरुआती दौर में कुछ खास सफलता नहीं मिलीं। मगर वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ उनके करियर का टर्निंग प्वांइट साबित हुई।

इस फिल्म में उनके अभिनय कौशल को जबरदस्त सराहना मिलीं। इसके बाद उन्होंने ‘साहिब, बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत-2’, ‘हाईवे’, ‘सरबजीत’, ‘सुल्तान’, ‘बागी-2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी नज़र आ चुके हैं। ऐसे में आज इस ख़ास मौके पर आइए जानते हैं रणदीप हुड्डा की सिने-दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में…

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई

साल 2010 में मिलन लुथारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ असल में रणदीप हुड्डा के कॅरियर में मील का पत्थर साबित हुई। जोकि मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में रणदीप पुलिस अफसर के रोल में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

रंग रसिया

वर्ष 2008 में आई यह फिल्म 19 वीं शताब्दी के पेंटर पर आधारित थी। रणदीप हुड्डा की ये फिल्म उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस में से एक थी।

साहेब बीवी और गैंगस्टर

साल 2011 में बॉलीवुड की रोमंटिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म साहेब बीवी गैंगस्टर रिलीज हुई थी। यह फिल्म माही गिल, जिमी शेरगिल और रणदीप हुड्डा जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी हुई थी। फिल्म में रणदीप एक आशिक के रोल में नजर आए। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला।

हाईवे

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी वर्ष 2014 में आई फिल्म हाईवे रणदीप हुड्डा के कॅरियर की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है। लीड रोल में रणदीप के साथ आलिया भट्ट थी। इस फिल्म में रणदीप रफ एंड टफ हरियाणवी लड़के के किरदार में नजर आए, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा।

सरबजीत

वर्ष 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सरबजीत’ एक ऐसे आदमी की कहानी थी जो करीब 23 साल तक पाकिस्तान की कैद में रहा। इस बायोपिक में रणदीप ने सरबजीत का रोल अदा किया था। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्डा और दर्शन कुमार नजर आए थे। रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म में अपने कैरेक्टर से दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी थीं।

अगर रणदीप हुड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्में ‘अनफेयर एंड लवली’ और ‘रैट ऑन ए हाइवे’ रिलीज़ होगी। अनफेयर एंड लवली में उनके अपोजिट इलियाना डी’क्रूज़ और रैट ऑन ए हाइवे में लंदन बेस्ड मॉडल-एक्ट्रेस निशा आलिया लीड रोल में नज़र आएंगी। इसके अलावा रणदीप एक टीवी सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। दिलचस्प बात ये है कि अभिनेता अभीतक अविवाहित हैं।

Read Also: सैफ़ अली खान ने अपनी पहली डेट पर ही अमृता सिंह के साथ की थी ये हरकत

COMMENT