अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की यहां हुई थी पहली मुलाकात, शादी के बंधन में बंधेंगे आज

Views : 860  |  3 minutes read
Randeep-Hooda-Lin-Laishram

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ आज बुधवार को मणिपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। रणदीप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले चार साल से रिश्ते में हैं। इस शादी में सिर्फ दोनों के परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल होंगे। लिन लैशराम मणिपुर की एक मशहूर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। वह अबतक ‘ओम शांति ओम’, ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’ और ‘जाने जां’ जैसी फिल्मों में अभिनय करती नज़र आ चुकी हैं। 47 साल के अभिनेता रणदीप हुड्डा से लिन उम्र में करीब 10 साल छोटी हैं।

ये पूर्व और पश्चिम का मिलन: रणदीप हुड्डा

शादी की तैयारियों के बीच इस कपल ने इम्फाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री गोविंद जी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह कोई गलती नहीं करेंगे। रणदीप और लिन लंबे समय से मणिपुरी संस्कृति के बारे में बातें भी कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैं हम दोनों के सुखद भविष्य, ढेर सारे बच्चों और ढेर सारी खुशियों के लिए प्रार्थना करता हूं। जी हां, यहां पूर्व, पश्चिम से मिल रहा है। यह एक पारंपरिक या सांस्कृतिक आदान-प्रदान की तरह है।’

नसीरुद्दीन शाह के थिएटर में हुई पहली मुलाकात

अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम से हुई पहली मुलाकात के बारे में भी मीडिया को बताया। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों काफी समय से दोस्त हैं। हमारी पहली मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी। हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी और इसलिए अब हम इस दोस्ती को शादी में बदलना चाहते हैं।’ रणदीप हुड्डा से शादी करने जा रही उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम ने बताया कि वे पहली बार रणदीप से वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटले’ के दरम्यान मिली थीं। उस वक्त रणदीप उनके सीनियर हुआ करते थे।

‘वीर सावरकर’ से बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे रणदीप

अभिनेता रणदीप हुड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिल्म ‘वीर सावरकर’ में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। ख़ास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए रणदीप बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करने जा रहे हैं।

Read: एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बीच में छोड़ दी थी लॉ की पढ़ाई

COMMENT