बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और वो अपना पूरा फोकस अपनी जूलरी लाइन पर ही रखती हैं। लेकिन इसी के कारण वो अब मुश्किल में पड़ सकती हैं।
दरअसल हाल में रिद्धिमा ने अपनी जूलरी का नया फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च किया था। इस रेंज में मोती और डायमंड के ईयर रिंग्स का कलेक्शन भी शामिल था, जो काफी खूबसूरत था। लेकिन उनमें से एक खास जोड़ी ईयर रिंग की वजह से रिद्धिमा पर डिजाइन चोरी के आरोप लग रहे हैं।
ये आरोप ‘डाइट सब्या’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लगाए गए हैं। डाइट सब्या ने अपने हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक रिद्धिमा के कलेक्शन के ईयररिंग की पिक्चर थी और दूसरी उन्हीं की तरह दिखने वाले एक और ईयर रिंग की तस्वीर थी।
इसके साथ ही उन्होने ये दावा किया कि असल में ये डिजाइन ‘कोकीची मिकीमोटो’ का है। रिद्धिमा ने ना केवल डिजाइन बल्कि तस्वीर भी मिकीमोटो की वेबसाइट से उठाई है। उनका कहना है कि रिद्धिमा ने झूठ कहा है और किसी और के डिजाइन का इस्तेमाल किया है।
https://www.instagram.com/p/BqmV3xkHiYh/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने लिखा, कोकीची मिकीमोटो दुनिया में ‘पर्ल किंग’ के नाम से जाने जाते हैं। साल 1916 से काम कर रही ये ब्रांड इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है। शायद इसलिए ‘जूलरी डिजाइनर ऑफ द ईयर’ रिद्धिमा कपूर इसे अपनी ब्रांड नेम के साथ बेचने से खुद को रोक नहीं पाईं।
डाइट सब्या की इस पोस्ट के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने रिद्धिमा के डिजाइन्स को फर्जी और नकल बताया। हालांकि इस मामले पर अब तक रिद्धिमा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अब देखना होगा कि रणबीर की सिस्टर खुद पर लगे इन आरोपों का कैसे जवाब देती हैं।