भगवान राम का आशीर्वाद लेने के बाद Ranbir Kapoor शुरू करेंगे ‘रामायण’ की शूटिंग

Views : 734  |  0 minutes read

रणबीर कपूर ने हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी एक्टर की इस मूवी को बंपर सफलता मिली है। अब फैंस एक्टर की आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें निर्देशक नितेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ का नाम भी शामिल है।

ऐसे में रणबीर कपूर की रामायण की शूटिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो सकती है।

नितेश तिवारी की फिल्म में राम बनेंगे रणबीर कपूर
धार्मिक ग्रंथ रामायण पर कई टीवी सीरियल और फिल्में पहले भी बन चुकी हैं। जिनमें रामानंद सागर की ‘रामायण’ सीरियल का बोलबाला काफी रहा है। इस कड़ी में अब अगला नाम फिल्ममेकर नितेश तिवारी का नाम भी शामिल हो रहा है, जो इस आदिकाव्य पर फिल्म बनाने की तैयारी में है। नितेश की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

‘एनिमल’ एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी इस साल फरवरी के आखिर या मार्च के शुरुआती हफ्तों में रामायण फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

रणबीर को मिला न्योता
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी मिला है। ऐसे में आने वाली 22 जनवरी को रणबीर आलिया के साथ अयोध्या में होने वाले इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

COMMENT