प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर में भगवान राम की एक झलक देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं। लंबी कतार हो भी क्यों न 500 वर्षों के बाद राम लला अपने मंदिर में जो पहुंचे हैं।
कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगाए हैं। तड़के 2 बजे से ही ठंड को धता बताकर हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगा लीं। केवल अयोध्या ही नहीं बाहर से आने वाले लोग भी तेजी से राम लला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। जय श्री राम के जयघोष के साथ भक्त मंदिर के अंदर दर्शन के लिए दाखिल होने लगे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह पहले से ही होटलों की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इसके साथ ही अयोध्या में बदलाव ये हुए है कि यहां होटलों का किराया भी 5 गुना तक बढ़ गया है, लक्जरी होटलों का किराया तो 100,000 रुपए तक हो चुका है। लेकिन, 500 वर्षों की प्रतीक्षा, तपस्या और बलिदान ने भगवान राम की भक्ति को ऐसा बढ़ा दिया है कि उसके आगे सब छोटे पड़ रहे हैं।