सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे है इंडिपेंडेंस डे और रक्षाबंधन से जुड़े ये मैसेज

Views : 7929  |  0 minutes read

15 अगस्त यानि गुरुवार का दिन देशभर में स्वतंत्रता दिवस और राखी के माहौल से सराबोर होगा। जहां एक तरफ पूरा देश आजादी के 73 सालों का जश्न मनाएगा वहीं दूसरी तरफ भाई- बहन रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे। इन दोनों फेस्टिवल्स का आगाज सोशल मीडिया पर एक दिन पहले से हो चुका है। सोशल मीडिया पर दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाईयां देने का दौर शुरु हो चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, जैसी ढेरों सोशल साइट्स पर लोग फ्रैंड्स, रिलेटिव्स को विशेज दे रहे है। इसी के साथ ही इस फेस्टिव माहौल पर कई फनी मैसेजेस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ऐसे ही कुछ मैसेजेस हम आपके लिए लाए है जो आप रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस के साथ—साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं।

1. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है… Happy Raksha Bandhan

2. जिंगल बेल जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे, हे ऊपर वाले मेरे भाई को थोड़ी अकल दे… Happy Raksha       Bandhan Bhai

3. लड़कियों की इज़्ज़त किया करो क्यूंकि उनकी बेइज्जती करने के लिए उनके भाई ही काफी हैं…Happy     Raksha Bandhan

4. लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं…Happy Raksha Bandhan

5. खुशनसीब है वह भाई जिसके सर पर बहन का हाथ होता है…Happy Raksha Bandhan

6. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी     रोना और कभी हसाना  ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा… Happy Raksha Bandhan

7. आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..Happy Raksha Bandhan

8. साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार। भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार Happy     Raksha Bandhan

9. चाहे कुछ भी कह लो यह रिश्ता बहुत खास होता है… Happy Raksha Bandhan

10. मेरे भईया, मेरे चँदा

मेरे अनमोल रतन

हैपी रक्षा बंधन…!!

11. भाई-बहन की यारी सबसे प्यारी…Happy Raksha Bandhan

12. कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है…Happy Raksha Bandhan

13. होली कलरफुल होती है, दिवाली लाईटफुल होती है और राखी है जो पावरफुल रिलेशनशिप होती है…Happy   Raksha Bandhan

14. जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो, लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए…   Happy Raksha Bandhan

15. राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था, भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,

बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “

इंडिपेंडेंस डे के मौके पर इन मैसेज के साथ दें अपनों को बधाई।

1. मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान;

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान;

अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान…

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान !!!

2. एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं !!

3. आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

4. मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,

ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

5. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूम में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्‍क़ की,

कभी सरहद पर जा कर देख लेना !!

6. कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,

सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।

7. भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,

आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

8. वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।

और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

9. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूम में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्‍क़ की,

कभी सरहद पर जा कर देख लेना !!

10. आर्मी तो है देश की शान,

जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

11. आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम न होने देंगे !!!

12. जिक्र अगर हीरो का होगा,

तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

13. ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,

मग़र वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!!

14. ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर !!!

15. शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

COMMENT