दो दिन पहले जब ऋतिक रोशन ने अपने पापा को गले के कैंसर होने की जानकारी दी थी तब से ही राकेश रोशन के शुभचिंतक और फैंस कुछ परेशान थे। फिर ऋतिक ने उनकी सर्जरी होने की बात बताई थी, अब राकेश की सर्जरी हो चुकी है और वे ठीक हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘भगवान की कृपा से मैं अब ठीक हूं। सर्जरी हो चुकी है और अब मैं जल्द ही वापस घर लौटूंगा।’
सूत्रों के अनुसार राकेश अपनी इस समस्या को लेकर जरा भी पेरशान नहीं थे और पूरे टाइम पॉजिटिविटी से सब बातों को ले रहे थे। सर्जरी के लिए वे पूरे परिवार के साथ हॉस्पिटल गए थे। बताया जा रहा है कि वे इस सप्ताह के अंत तक डिस्चार्ज हो जाएंगे।
कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा था, ‘मैं हमेशा एक फाइटर रहा हूं और कर्म में विश्वास करता हूं। मैंने हमेशा जीवन में सही काम करने की कोशिश की है। मुझे विश्वास है कि कहीं न कहीं आपके कर्म आपके सामने आएंगे। बाधाएं आएंगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान का मुझ पर और मेरे परिवार पर आशीर्वाद है।’
सर्जरी अच्छे से हो गई है, सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया : राकेश रोशन
Views : 2973 | 0 minutes read
COMMENT