तलाक से लेकर दूसरी पत्नी बनने तक, जानिए सौंदर्या रजनीकांत की पूरी कहानी

Views : 6094  |  0 minutes read
soundarya

साउथ इंडस्ट्री के भगवान और सुपरस्टार मानें जाने वाले रजनीकांत की बेटी सौंदर्या इन दिनों हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है। वो जल्द ही बिजनेसमैन और एक्टर विशागन वनंगमुडी से दूसरी शादी करने जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में सौंदर्या ने विशागन से सगाई की, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए।

शुरू हो चुकी हैं तैयारियां :

खबर है कि शादी 11 फरवरी को चेन्नई के एमआरसी नगर के एक अपस्केल होटल में होगी। शादी की रस्में 9 फरवरी से शुरू हो जाएंगी, जिसमें मेहंदी और संगीत शामिल है। दोनों परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं कुछ खबरों के अनुसार सौंदर्या को हाल ही एक साड़ी की शॉप पर देखा गया, जहां वह अपनी शादी की शॉपिंग के लिए पहुंची थीं।

rajnikanth and family

2010 में हुई थी पहली शादी :

बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या और छोटी का नाम सौंदर्या है। उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने साउथ के मशहूर एक्टर धनुष से शादी की है। वहीं रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या तलाकशुदा हैं और अब दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। इससे पहले सौंदर्या की शादी साल 2010 में बिजनेसमैन आश्विन कुमार से हुई थी।

Soundarya and ashwin
Soundarya and ashwin

बतौर ग्राफिक डिजायनर शुरू किया था कॅरियर :

आश्विन और सौंदर्या का एक बेटा भी है, जिसका नाम वेद है। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सौंदर्या फिल्म ‘वीआईपी’ डायरेक्ट कर चुकी हैं। सौंदर्या ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘पदायप्पा’ से बतौर ग्राफिक डिजाइनर की थी। कई फिल्मों से बतौर ग्राफिक डिजाइनर जुड़ने के बाद वे पहली बार फिल्म ‘गोवा’ (2010) में निर्माता के तौर पर आईं।

Soundarya and Vishagan
Soundarya and Vishagan

दूसरी शादी करने वाली सौंदर्या बनेंगी दूसरी पत्नी :

रजनीकांत की फिल्म ‘कोचाडियान’ के जरिए सौंदर्या ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। बात करें उनके होने वाले पति की तो विशागन एक दवा कंपनी के मालिक होने के साथ ही एक्टर भी हैं। उनके भाई एसएस पोनमुडी तमिलनाडु की फेमस पॉलिटिकल पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं। विशागन की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक मैगजीन एडिटर से शादी की थी।

COMMENT