800 रूपए की चोरी हुई चप्पल के लिए पुलिस के पास पहुंच गया मारवाड़ी, दर्ज कराई शिकायत

Views : 4574  |  0 minutes read

अक्सर आपने कोई कीमती सामान चोरी होने के बाद किसी परिवादी को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए जाते देखा होगा। मगर तमिलनाडू में एक राजस्थान मूल के व्यक्ति ने अपनी 800 रूपए की चप्पल गुम हो जाने पर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटा दिया।

तमिलनाडू में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले राजेश गुप्ता ने पुलिस से मांग की है कि वो उसकी खोई चप्पल ढूंढ निकाले और पूरे मामले की जांच भी करे।

गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वो तिरूवोट्टियर रोड इलाके में रविवार को एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर गया था जहां उसने गेट के बाहर अपनी चप्पलें उतार दी थी। 10 मिनट बाद जब वो सेंटर से बाहर आया तो चप्पल वहां नहीं थी।

गुप्ता ने लेबोरेट्री स्टाफ को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया तो उन्होनें कोई जानकारी ना होने की बात कहकर उसकी मदद नहीं की। बाद में गुप्ता टोंडियारपेट पुलिस थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। गुप्ता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसने अपने पूरे परिवार के लिए पिछले शनिवार को ही चप्पलें खरीदी थी जिसमें से उसकी बीवी ने उसके लिए 800 रूपए मूल्य की चप्पल पसंद की थी।

गुप्ता ने पुलिस से कहा है कि वो चप्पल चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरा की मदद लें और उसकी बीवी द्वारा दिया गया तोहफा वापस पाने में उसकी मदद करें।

COMMENT