अनधिकृत प्रवेश रोकने को राजस्थान ने सील की अपनी सीमाएं, इतने हुए कोरोना मामले

Views : 3030  |  3 minutes read

राजस्थान में कोरोना संकट को देखते हुए अब राज्य की सभी अंतर राज्य सीमाएं तत्काल प्रभाव से सील कर दी गई है। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के बाद अब कोई भी अनधिकृत व्यक्ति राजस्थान के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। जानिये इस बारे में-

राज्य में अब इतने हुए कोरोना मरीज

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ लगातार बढ ही रहा है और आज गुरूवार तक मरीजों की संख्या 3355 तक पहुंच गई है वहीं अभी तक 95 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राजधानी जयपुर में अब भी सबसे ज्यादा मरीज हैं जिनकी संख्या अब 1103 तक हो गई है वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में मरीजों की संख्या 859 हो गई है।

गहलोत बोले- इसलिए लिया यह फैसला

सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर आला अधिकारियों की मीटिंग लेकर कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि प्रदेश की अन्तरराज्यीय सीमाओं से अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी अन्तरराज्यीय सीमाओं को सील कर रेगुलेट किया जाएगा जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर अधिकृत व्यक्ति ही राज्य में प्रवेश कर सकें। गहलोत ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में बिना अनुमति के लोगों के प्रवेश की संभावनाओं के मद्देजनर राजस्थान की सीमाएं सील करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Read More: जानिये, राजस्थान का कौनसा जिला रेड, ग्रीन तो कौनसा ऑरेंज जोन में है शामिल

33 में से 30 जिलों में पहुंचा कोरोना

खतरनाक वायरस कोरोना अब राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में पहुंच चुका है और संक्रमण के मामले बजाय रूकने के बढते ही जा रहे हैं। जिन जिलों में अब तक कोरोना नहीं पहुंचा अब वहां भी नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना के मरीजों में कई ठीक भी हो चुके हैं वहीं राज्य सरकार व जिला प्रशासन भी दिन रात इस महामारी पर नियंत्रण के लिए जुटे हुए हैं लेकिन इसके वावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं हुई है।

COMMENT