वीडियो:जिस जगह सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार वहां ऐसे चलता है ट्रकों से अवैध वसूली का खुला खेल

Views : 2928  |  0 minutes read

दो घटनाओं को हम एक साथ जोड़ रहे हैं क्योंकि ये जरूरी है नीचे दिए गए वीडियो में पुलिस वाले ट्रकों को रोककर खुलेआम लूट रहे हैं। जगह आपको बता देते हैं कि ये जयपुर से कुछ ही दूरी पर अजमेर हाईवे है जहां अभी दो दिन पहले ही परिवहन विभाग ने एक ट्रेलर को हाथ दिखाकर रोकना चाहा तो ट्रेलर ने साइड दबा दी थी तभी पीछे से आ रही एक कार ट्रेलर में जाकर घुस गई जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जिंदगियां अब भी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। नीचे दिए गए वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह पुलिसकर्मी ट्रक वालों को बेतरतीब रोकते हुए खुलेआम लूट रहे हैं । वो तो गनीमत हो एक जागरुक नागरिक की जिसने उनका ये वीडियो बना डाला है।

 

https://twitter.com/i/status/1078252987091509248

 

पुलिस वालों से जब इसका जवाब मांगा गया तो उन्होनें ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये लोग हमारे नहीं है वहीं परिवहन विभाग की ओर से भी यही जवाब आया और उन्होनें इन महाशयों को पुलिसवाला बताया है। खैर ये लोग जो कोई भी हो अब तक इन लोगों पर ना तो कार्रवाई की गई है और ना ही इनके बारे में कुछ पता किया जा सका है। हां राजस्थान में तो वैसे भी सरकार और नए अधिकारियों ने अपनी कुर्सी ही ठीक से नहीं संभाली है तो इन लोगों को भी मौज उड़ाने का सही बहाना मिल गया है।

COMMENT