राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 5375 तक पहुंच गई है वहीं सोमवार को 173 नए कोरोना केस सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में भी 22 नए मामले आएं हैं। जानिये इस बारे में विस्तार से-
राजस्थान में मौतों का कुल आंकड़ा 133 पहुंचा
प्रदेश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा अब 133 पहुंच गया है और इनमें सिर्फ जयपुर में ही कोरोना ने 66 लोगों की जान ले ली। राजस्थान में कोरोना की मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी जयपुर में ही है और कुछ दिन पहले ही जयपुर जेल में कोरोना के एक साथ काफी संख्या में मामले आए थे।
Read More: भारत : एक लाख के करीब कोरोना मरीजों की संख्या, पहली बार 24 घंटे में 5 हजार पार
इन जिलों में कोरोना के इतने नए मामले
बीते 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना के आए नए मामलों में डुंगरपुर में 64, भीलवाड़ा व जयपुर में 22-22, उदयपुर में 15, बाड़मेर में 10, बीकानेर व भरतपुर जिले में 6-6, दौसा में 5, सीकर, पाली, बांसवाड़ा में 4-4, धौलपुर में 3, कोटा, नागौर व राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ व झुंझुनू में 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं।