राजस्थान चुनाव: मधुमक्खी का छत्ता दिखते ही निर्वाचन आयोग को आया गुस्सा, जानिए क्यों

Views : 7053  |  0 minutes read

निर्वाचन आयोग को मधुमक्ख्यिों का डर इस कदर सताया कि उन्होनें इसका छत्ता देखते ही नोटिस जारी कर दिया। जी हां, राजस्थान के जालौर जिले में ऐसा ही हुआ है जहां एक मतदान केंद्र के पास स्थित घर के उपर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को मधुमक्खी का छत्ता दिख गया, जिसके बाद उन्होनें मकान मालिक को ही नोटिस थमा दिया। अब बेचारे मकान मालिक के आगे कुआं पीछे खाई वाली स्थिती आ खड़ी हुई है।

दरअसल जालौर जिले के बागौड़ा तहसील के भालनी गांव में मतदान केंद्र के पास रहने वाले गांव के मालाराम का घर है। मतदान केंद्र का दौरा करने आई निर्वाचन आयोग की टीम को मालाराम के घर के उपर मधुमक्खी का छत्ता दिख गया जिसके बाद उन्होनें मालाराम को नोटिस थमा दिया। नोटिस पाने के बाद मालाराम के आगे संकट खड़ा हो गया है कि वो नोटिस का पालन करे या मधुमक्खियों का छत्ता हटाकर उनसे पंगा ले।

निर्वाचन आयोग को आशंका है कि मतदान दिवस के दिन यदि मधुमक्ख्यिों ने मतदाताओं पर हमला कर दिया तो यहां स्थितियां बिगड़ सकती है। मालाराम को तीन दिन में इस छत्ते को हटाने का फरमान जारी किया गया है जिसका खर्चा उसे खुद देना होगा। 14 नवंबर को मालाराम को ये नोटिस दिया गया था जिसकी आज 17 नवंबर को मियाद पूरी होने जा रही है। यदि उसने ये छत्ता नहीं हटवाया और कोई अप्रिय घटना हो गई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मालाराम पर ही होगी।

COMMENT