राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया, छात्राओं ने मारी बाजी

Views : 1289  |  3 minutes read
RBSE-10th-Result-2022

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने माध्यमिक यानि 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार 13 जून, 2022 को जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के द्वारा की गई। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। आरबीएसई की ओर से इससे पहले कक्षा पांचवीं, आठवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट: ऐसे देखें अपना परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सोमवार, 13 जून को दोपहर 3.00 बजे कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां Rajasthan Board Class 10th Result Declared क्लिक करें।

RBSE 10th Result 2022: मार्कशीट विद्यार्थी सेवा केंद्र पर मिलेगी

राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के वितरण की व्यवस्था जिलास्तर पर की गई है। अब छात्र अपनी मार्कशीट विद्यार्थी सेवा केंद्र के जरिये प्राप्त कर सकते हैं।

RBSE 10th Result 2022: न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक जरूरी

आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। जो छात्र वांछित उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर सके, वे स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RBSE 10th Result 2022: ऐसे देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम

सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने लॉगिन विवरण, जन्मतिथि आदि दर्ज करें और सबमिट करें।
इसके बाद स्क्रीन पर खुलने वाला अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थी आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

RBSE 10th Result 2022 : एक नजर में राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

82.89% रहा 10वीं का रिजल्ट

Rajasthan Board कक्षा 10वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी
छात्राओं का पास प्रतिशत 84 फीसदी रहा।

लड़कों का पास प्रतिशत 81 फीसदी रहा

एक नजर में राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या : 10,36,626
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या : 8,77,849
उत्तीर्ण लड़कों की कुल संख्या : 4,66,490
उत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या : 4,10,358

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

COMMENT