कोरोना वायरस: रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

Views : 3313  |  3 minutes read
CORONA-Virus-Test

देश के कई राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण लोगों में डर बना हुआ है। इसी बीच एक अच्छी खबर भी आई है। दरसअल, राजस्थान रैपिड किट के जरिए लोगों की टेस्टिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से जारी सूचना में बताया कि जयपुर में रैपिड किट के जरिए कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत की चुकी है। आगामी दिनों में इसके जरिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जाएगी।

6 करोड़ लोगों का कोरोना सर्वे का दावा

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया था कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हुई है। उनके मुताबिक, यह आंकड़ा 40 हजार के पार है। वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि राजस्थान 6 करोड़ लोगों का कोरोना के लिए सर्वे भी कर चुका है।

जानकारी के अनुसार, रैपिड किट के जरिए पहले दिन 62 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें सभी के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सरकार की रणनीति है कि कैसे भी जल्द से जल्द प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोका जाएं।

Read More: पैरासीटामॉल दवा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया यह निर्णय

सबसे पहले यह तय किया गया है कि ऐसे लोगों की टेस्टिंग का काम किया जाए, जो आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें किराना व्यवसायी और सब्जी वेंडर जैसे लोग शामिल हैं, जो सीधे तौर पर कई लोगों के संपर्क में आते हैं। रैपिड टेस्टिंग के डेटा कलेक्शन के लिए राजस्थान सरकार की ओर से एक ऐप भी डवलप किया गया है, जिससे लोगों का डेटा तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

COMMENT