राजन व राहुल गांधी चर्चा : ‘जल्द अर्थव्यवस्था को खोलने की तरफ कदम बढ़ाने होंगे’

Views : 3277  |  3 minutes read

कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन चल रहा है और इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था अभी ठीक नहीं है। इस मामले में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। इसमें अर्थव्यवस्था के सामने उत्पन्न हुई चुनौतियों को लेकर राजन ने कहा कि आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं इसलिए जल्द से जल्द अर्थव्यवस्था को खोलने की तरफ कदम बढ़ाने चाहिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत

दरअसल कोरोना व लंबे समय से लॉकडाउन के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है और भविष्य में आने वाली चुनौतियों व परेशानियों को लेकर ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की है।

Read More: डिजिटल व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा में पेटीएम मॉल, किराना दुकानों के साथ की साझेदारी

गरीबों की मदद के लिए खर्च करने होंगे 65 हजार करोड़ – राजन

चर्चा के दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी से कहा कि इस समय गरीबों की मदद करना बहुत जरूरी है और इस काम में सरकार के लगभग 65 हजार करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे। हालांकि राजन ने यह भी कहा कि वैश्विक मंच पर इंडिया एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि हेल्थ व जॉब्स के लिए अच्छी व्यवस्था करने की जरूरत है क्यों कि इस समय आय का असमान वितरण हो रहा है

राहुल से यह भी बोले रघुराम

राहुल गांधी से बातचीत में पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने यह भी कहा कि लॉकडाउन को हमेशा के लिए नहीं रखा जा सकता है और इसे समाप्त करने के लिए बेहतर प्रबंधन के साथ प्लानिंग करनी होगी और कार्यस्थल पर सु​रक्षित माहौल के साथ टेस्ट क्षमता का विस्तार करना चाहिए।

COMMENT