रेलवे : 30 जून तक बुक सभी टिकटों को रद्द कर दिया रिफंड, स्पेशल ट्रेन पर असर नहीं

Views : 3905  |  3 minutes read

देश में कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है और इस बीच एक बडी खबर आई है। रेलवे ने नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून तक ​बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर ​रिफंड यात्रियों को दे दिया है। हालांकि इस दौरान चल रही श्रमिक व ​विशेष ट्रेनों पर इसका असर नहीं पड़ेगा और ये जारी रहेंगी।

दो महीनों से पूरी तरह से ठप है ट्रेन सेवा

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन होने को 2 महीने होने जा रहे हैं और लॉकडाउन के पहले दिन से ही देश में नियमित यात्री ट्रेन सेवा पूरी तरह बंद है जिससे रेलवे को हजारों करोड रूपये का भारी नुकसान हुआ है। इधर जिन लोगों ने पहले ही 30 जून तक टिकट बुक करा दिए थे उनके टिकटों को आज रेलवे ने रद्द कर रिफंड लोगों को दे दिया है।

रेलवे ने दिया ये बयान

इस मामले में गुरूवार को रेलवे की ओर से एक बयान आया है जिसमें टिकटों के रद्द करने व रिफंड संबंधित जानकारी दी गई है। रेलवे ने यह भी कहा है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए संचालित श्रमिक ट्रेनें व ​नई दिल्ली से प्रमुख जगहों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

Read More: पैकेज: MSME को 3 लाख करोड़ का लोन, आयकर रिटर्न तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

हुआ इतना नुकसान

इधर रेलवे सूत्रों ने मीडिया को बताया कि 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रा करने के लिए 55 लाख टिकट ​बुक कराए गए थे और इनके रद्द करने पर रेलवे को 830 करोड़ रुपये लौटाने पडेंगे इसी तरह 15 अप्रैल से 3 मई तक बुक किए गए 39 लाख टिकटों के 660 करोड़ रुपये भी वापिस यात्रियों को रिफंड के रूप में लौटाने पडेंगे इस तरह रेलवे को अब तक 1490 करोड़ रुपये लौटाने पड गए हैं।

COMMENT