देशभर में रेल यात्रा करने वाली महिलाओं को अब किसी प्रकार का डर नहीं सताएगा। वे अपनी यात्रा नि:संकोच और बिना किसी डर के पूरी कर सकेंगी। दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘मेरी सहेली’ अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की महिला विंग को तैयार किया गया है, जो ट्रेनों में महिलाओं का हाल-चाल पूछने के साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगी। माना जा रहा है कि इस अभियान से यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले सभी प्रकार के अपराधों में भी कमी आएगी।
RPF टीम महिला यात्रियों को करेगी जागरुक
भारतीय रेलवे द्वारा ‘मेरी सहेली अभियान’ की शुरुआत से अब ट्रेन में अकेले सफ़र करने वाली महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है।’ मेरी सहेली अभियान’ के तहत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स टीम महिला यात्रियों को जागरुक करेगी और अकेले सफ़र कर रही महिला यात्रियों से जानकारी भी लेगी। रेलवे के मुताबिक ‘मेरी सहेली’ अभियान से जुड़ी टीम महिला यात्रियों को सफर के दौरान सुरक्षा टिप्स देने के साथ जागरुक करेगी कि यदि यात्रा के दौरान कोई परेशानी या दिक्कत आती है तो महिला यात्री तत्काल आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके सूचना दे सकती है। उनकी मदद के लिए आरपीएफ टीम तत्काल वहां पहुंच जाएगी।
Read More: मोदी सरकार ने 30 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली बोनस का तोहफा
आरपीएफ टीम में केवल महिला कर्मचारी हैं शामिल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मेरी ‘सहेली अभियान’ के तहत आरपीएफ ने जो टीम बनाई है, उसमें केवल महिला कर्मचारियों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यह पहल मुख्य रूप से दो ट्रेनों में शुरू की गई है, जिनमें ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल–जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल है। नई सुविधा को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी और साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।