वीडियो: कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना को ‘कुम्भकर्ण लिफ्ट परियोजना’ कहकर ट्रॉलर्स के निशाने पर एक बार फिर आए राहुल

Views : 2672  |  0 minutes read

राहुल गांधी भाषण दें और उनसे एक भी गलती ना हो, ऐसा आज तक तो हुआ ही नहीं है। राजस्थान में मैराथन सभाएं कर रहे राहुल गांधी ने अपने भाषण में एक बार फिर से बड़ी गलती कर दी है। आज यहां झुंझुनूं शहर के बुहाना में एक आम सभा को संबोधित करते हुए राहुल बाबा ने यहां की कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना का मुद्दा उठाया जिसे उन्होनें कुंभकर्ण लिफ्ट परियोजना का नया नाम दे डाला। राहुल की इस गलती को सभा में मौजूद अशोक गहलोत ने फटाफट ठीक कराया। इस भाषण का लाइव वीडियो अशोक गहलोत के ट्विटर हैंडल से रीट्विट भी किया गया है। 26 मिनट के अपने भाषण में राहुल ने पीएम मोदी पर काफी हमले बोले वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद वो तुरंत ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए।

पहले देखिए वो अंश:

 

पूरे भाषण का वीडियो:

 

 

ट्रॉलर्स के निशाने पर ऐसे आए राहुल: 

 

https://twitter.com/Vishupedia/status/1069930493272055808

 

https://twitter.com/delhichatter/status/1069932525714206720

 

 

 

 

COMMENT