मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में यह गलत ट्वीट कर खुद ही घिरे राहुल गांधी

Views : 3073  |  3 minutes read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। राहुल ने कोरोनावायरस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए जल्दीबाजी में एक गलत ट्वीट कर दिया जिसके बाद भाजपा व लोगों ने उन पर निशाना साधा है। जानिये, क्या है यह पूरा मामला-

इस ट्वीट से घिरे राहुल-

राहुल गांधी ने चीन में फैले कोरोना वायरस बीमारी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। इस मामले में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”मोदी सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है और यह लोगों व देश की अर्थव्यवस्था के लिए बडा खतरा हो सकता है इसलिए समय पर कदम उठाने की आवश्यकता है।” इस दौरान राहुल ने अपने ट्वीट के साथ ही दुनिया का एक नक्शा भी शेयर किया था मगर इसमें कश्मीर भारत से अलग दिखाई दे रहा था और जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दिख रहा था। जैसे ही गांधी ने यह ट्वीट शेयर किया उसके तुरंत बाद ही वह लोगों के निशाने पर आ गए है और भाजपा ने उन पर हमला बोला है।

ट्रोल होने पर ट्वीट कर​ दिया डिलीट-

गलत नक्शे के इस ट्वीट के वायरल होकर ट्रोल होने पर राहुल गांधी को गलती का अहसास हुआ और उन्हें बाद में यह ट्वीट हटाना पड़ा।

Read More: दिल्ली चुनाव परिणाम : ‘आप’ की बंपर जीत व कांग्रेस की दुर्गति की ये हैं बड़े कारण

पहले भी हो चुके हैं गलत ट्वीट-

यह पहली बार नहीं है कि जब राहुल गांधी के गलत ट्वीट से विवाद हुआ है इससे पहले भी कुछ ट्वीट को लेकर वह ट्रोल हो चुके हैं।

 

 

COMMENT