राहुल का वादा जीते तो हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी, जानें क्या है यूनिवर्सल बेसिक पे

Views : 3414  |  0 minutes read

वादा और वो भी गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का, कितना सच होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल यह चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह वादा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तब किया जब वे छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में किसान रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी यानी यूनिवर्सल बेसिक पे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे गरीबी और भुखमरी को खत्म करने में मदद मिलेगी। राहुल गांधी ने इसे पार्टी का एक ऐतिहासिक कदम माना।

 

नया रायपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए अपनी पूर्व सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए राहुल ने कहा, ‘जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी का लाभ करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अधिकार दिया, वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी।’

न्यूनतम आय की गारंटी क्या है?
न्यूनतम आय की गारंटी एक तरह से ‘यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम’ ही है। इसके तहत सरकार देश के गरीबों को बिना शर्त एक तय रकम देती है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर यह योजना लागू होती है तो सरकार को देश के हर गरीब नागरिक को एक निश्चित रकम एक निश्चित अंतराल पर देनी होगी। हालांकि, इस स्कीम के तहत ‘गरीब’ की परिभाषा क्या होगी, यह सरकार ही तय करेगी। इसका मतलब हर हिंदुस्तान के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में कम से कम न्यूनतम आमदनी हिंदुस्तान की सरकार देने जा रही है। मतलब हिंदुस्तान में कोई गरीब और भूखा नहीं रहेगा। और ये हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हर राज्य में करेंगे।

राहुल के इस वादे में कितनी सार्थकता है यह तो चुनाव जीतने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी तो उन्होंने सत्ता पक्ष को सोचने पर मजबूर कर दिया है। चाहे भले ही यह कांग्रेस पार्टी का चुनावी मोहरा ही क्यों न हो।

‘दो भारत बनाना चाहते हैं पीएम मोदी और बीजेपी’
राहुल ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी दो भारत बनाना चाहते हैं- एक राफेल घोटाला और उद्योगपति मित्रों का और दूसरा गरीब किसानों का।’ फसल बीमा योजना पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा, ‘क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता है। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है।’

कर्जमाफी योजना का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जब हम विपक्ष में थे, तब भी हम किसानों का कर्ज माफ करने की बात करते थे और सरकार में पूछते थे तो सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है और हम ये काम नहीं कर सकते। हिंदुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 6000 करोड़ रुपये नहीं हैं लेकिन अनिल अंबानी के लिए 30,000 करोड़ रुपये हैं।’

COMMENT