राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े, कहा ‘मेरा अध्यक्ष पद पर रहने का बिलकुल मूड नहीं’ !

Views : 2499  |  0 minutes read

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बनी तो कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। एक महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी कांग्रेस अभी हार के सदमे से उबर नहीं पाई है। हार के तुरंत बाद से ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पद छोड़ने की जिद्द पर अड़े हुए हैं।

रोज पार्टी कार्यालयों में मीटिंग चल रही है और कांग्रेस के सभी दिग्गज राहुल को मनाने के लिए दिल्ली में जुटे हैं, लेकिन राहुल गांधी अपने फैसले पर अड़े हैं और जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव करवाना चाहते हैं।

बुधवार को राहुल गांधी ने कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के सामने साफ जाहिर कर दिया कि वह अभी इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं है और जल्द से जल्द चुनाव करवाना चाहते हैं।

राहुल ने कहा है कि जल्द से जल्द कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को यह तय करना चाहिए कि वह नए अध्यक्ष का चुनाव कैसे करेंगी। वर्किंग कमेटी के सदस्य ही नए अध्यक्ष का नाम फाइनल करेंगे।

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में चुनावों के बाद से ही खलबली मची हुई है, वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है। राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के कई पधाकारियों ने पार्टी छोड़ दी है।

राहुल गांधी की नाराजगी किसी भी नेता द्वारा हार की जिम्मेदारी ना लेने की वजह से है। यहां तक कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें, इसके लिए समर्थक और नेता उन पर दबाव बना रहे हैं। कुछ कार्यकर्ता दिल्ली में इसके लिए धरने पर भी बैठ गए हैं।

COMMENT