राहुल द्रविड़: क्रिकेट अगर जेंटलमैन गेम है तो ये खिलाड़ी है उसका असल चैंपियन

Views : 6530  |  4 minutes read
Rahul-Dravid-Biography

भारत के क्रिकेट इतिहास में आप अग्रेशन की बात आती है तो सौरव गांगुली या वर्तमान में विराट कोहली को याद कर सकते हैं। स्टाइल की बात करें तो अजहरुद्दीन का कॉलर स्टाइल भुलाए नहीं भूला जा सकता है। कैप्टन कूल की बात करें तो धोनी एक ही नाम दिमाग में आता है, लेकिन अगर सादगी की बात करें तो सिर्फ एक ही नाम हमारे जेहन में आता है और वो है राहुल द्रविड़। जी हां, सादगी और साफ़गोई की मिसाल माने जाने वाले राहुल द्रविड़ का आज 11 जनवरी को बर्थडे है।

राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत की एक ऐसी शख्सियत माना जाता है, जिनका योगदान आने वाली कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। द्रविड़ ने अपने कॅरियर में बतौर बल्लेबाज तो सभी का दिल जीता ही, वहीं जरुरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की और टीम का कप्तान बनकर भी अहम जिम्मेदारी बखूबी निभाईं। अब वे टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस ख़ास मौके पर पढ़िए उनके व्यक्तित्व के बारे में दिलचस्प बातें…

टीम मैन का मतलब है राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की बात करें तो द्रविड़ ने अपनी कॅरियर में मिली हर जिम्मेदारी को शिद्दत के साथ निभाया। गांगुली और ग्रेग चैपल विवाद के दौर में जब द्रविड़ कप्तानी के लिए आए तब टीम को हर मुश्किलों से निकालने वाले राहुल ही थे। साल 2001 में टीम में फिक्सिंग स्कैंडल ने काफी तूल पकड़ा उस दौरान लगातार मैचों में हार रही भारतीय टीम की चौतरफा आलोचना हो रही थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा था और मुंबई में पहला मैच में हारने के बाद टीम जीत के लिए तरस रही थी। तभी दूसरे टेस्ट मैच में द्रविड़ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो द्रविड़ और लक्ष्मण की 335 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से टीम ने जीत का खाता खोला।

पूरे कॅरियर में खेला सिर्फ एक टी-20 मैच

राहुल द्रविड़ को टेस्ट मैच में काफी बार गेंदबाज के लिए आउट करना मुश्किल हो जाता था क्योंकि वो टिक कर खेलने वाले खिलाड़ियों में जाने जाते थे, इसलिए उन्हें ‘द वॉल’ के नाम से जाना गया। उनके टेस्ट खेलने के तरीके को देखकर चयनकर्ता लिमिटेड ओवर्स खेलने वाला खिलाड़ी नहीं मानते थे। ऐसे में राहुल ने खुद ही अपने कॅरियर में कभी भी टी-20 नहीं खेलने का फैसला किया और आखिर तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेला।

राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ कर IPL में चमके

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ने के बाद राहुल ने कई अहम जिम्मेदारी संभाली। टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल हर किसी को पसंद आया।

Coach-Rahul-Dravid

इंडिया-ए के कोच के रूप में दिखाया कमाल

अपने रिटायरमेंट के सालों बाद महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अब भी देश के लिए एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे पहले अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच थे। उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया। द्रविड़ ने अपने निर्देशन में कई स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तैयार किए। उनके इस कार्य का इनाम उन्हें बतौर टीम इंडिया कोच के रूप में मिला। राहुल द्रविड़ को हाल ही में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Read Also: जब सीधे साधे राहुल द्रविड़ को 20 वर्षीय लड़की ने बना दिया था बकरा

COMMENT