होटल मैरिएट में दो केलों का बिल इतना, राहुल बोस भी हो गए हैरान

Views : 4515  |  0 minutes read

बॉलीवुड स्टार्स को अमूमन शूटिंग के सिलसिले मे मुम्बई से बाहर रहना पड़ता है। जिस भी शहर में स्टार्स शूटिंग कर रहे होते हैं, उन्हें वहां के सबसे अच्छे होटल में रूकवाया जाता है। बड़े होटल में रहने वाले स्टार्स जब आम आदमी की तरह अपना दर्द बयां करें तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही राहुल बोस के साथ हुआ। दरअसल राहुल इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ में हैं। चंडीगढ़ में वे होटल मैरिएट में ठहरे हुए हैं। इस होटल में हाल ही उन्होंने वर्कआउट करने के बाद दो केले आॅर्डर किए। जब केले उनके पास पहुंचे तो उनके साथ एक बिल था और बिल में केले रेट थी 442 रुपए।


यह रेट देखकर आम आदमी तो चौंकता ही, राहुल भी चौंक गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दो केले इतने महंगे भी हो सकते हैं। राहुल ने राहुल बोस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, वीडियो में वो बता रहे हैं कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था। यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे। केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए ब‍िल बना 442 रुपए।

गौरतलब है कि अमूमन केला 25 से 30 रुपए किलो या दर्जन मिल जाता है। लेकिन होटल में किसी हिसाब से दो केले आए यह तो होटल स्टाफ ही बता सकता है। खैर, राहुल बोस ने इस पर नाराजगी ज़ाहिर की है। साथ ही लोगों को एक चर्चा का विषय भी दे दिया है। लोग राहुल के मैसेज के साथ होटल मैरिएट का मजाक बना रहे हैं।

COMMENT