लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर यह कहती हैं राधिका आप्टे

Views : 7482  |  0 minutes read

पिछले कुछ समय में राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बोल्ड किरदारों के साथ—साथ उनके अभिनय को भी लोगों ने काफी सराहा है। राधिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो राधिका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मैंटेन करती हैं। दरअसल उनके हसबैंड लंदन रहते हैं और वर्क कमिटमेंट्स के कारण राधिका मुम्बई में रहती हैं। राधिका के हसबैंड बेनेडिक्ट टेलर म्यूजिशियन हैं। दोनों ने 2012 में शादी की थी।

अपने इस खुबसूरत रिलेशनशिप को राधिका किस तरह बनाए रखती हैं, इस बारे में राधिका का कहना है, ‘ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से प्रयास करने होते हैं। मेरी और बेनेडिक्ट की कोशिश रहती है कि हम कम से कम महीने में एक बार जरूर मिले ताकि हमारा रिलेशन रिफ्रेश रह सके। जब लंदन में ही कहीं शूटिंग कर रही होती हूं तो हमें मिलने का मौका मिल जाता है।’

घर पर कमी तो लगती है लेकिन…


जब वे शूटिंग के बाद घर लौटती हैं और हसबैंड नहीं होते तो क्या उन्हें अजीब नहीं लगता? इस सवाल के जवाब में राधिका का कहना है, ‘हां, यह सही है कि जब हम काम के बाद घर लौटते हैं तो चाहते हैं कि हमारे अपने घर पर मौजूद हों, जिनके साथ हम दिन भर की बातें कर सकें। लेकिन अब मुझे टाइम के साथ इसकी आदत हो गई है। मैंने खुद को इसी अनुरूप ढाल लिया है। हम ​फोन के जरिए एक दूसरे के सम्पर्क में रहते हैं।’

नहीं चाहती थी कि हसबैंड अपने काम से दूर हों


राधिका बताती हैं कि जब मैं और बेनेडिक्ट डेट कर रहे थे तो वे अपना काम छोड़कर मेरे पास आ गए थे ताकि हम साथ टाइम स्पेंड कर सकें। लेकिन शादी के बाद मैं नहीं चाहती भी कि हसबैंड अपने काम से दूर हो जाएं। साथ ही मैं अपने काम से भी बेहद प्यार करती हूं इसलिए हमने अपने काम के साथ रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश की और हम इसमें सफल भी रहे हैं। हम दोनों ही एक दूसरे के काम को तवज्जो देते हैं, जो हम दोनों की खुशियों का एक बड़ा कारण है।

COMMENT