शादी से पहले पूछना ना भूलें अपने पार्टनर से ये सवाल

Views : 5106  |  0 minutes read
meeting before marriage

शादी करने का फैसला हर किसी के लिए एक बड़ा डिसीजन होता है। अगर आपकी लव मैरिज होने जा रही है, तो ये ज़ाहिर है कि आप एक—दूसरे को काफी बेहतर तरीके से जानते होंगे। मगर जब बात अरेंज मैरिज की आती है, तो अक्सर मन में कई तरह के सवाल आते हैं। जिस व्यक्ति के साथ हम अपना पूरा जीवन बिताने का सोच रहे हैं, वो इस जिम्मेदारी को निभाने के काबिल भी है या नहीं।

ऐसे में शादी से पहले एक-दूसरे से बात करके अपने मन में आए सारे सवाल पूछ लेना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको वो तीन सवाल बताने जा रहे हैं, जो शादी से पहले आपको अपने पार्टनर से जरूर पूछ लेने चाहिए :

1. फाइनेंशियल कंडीशन-

फाइनेंशियली स्टेबल जीवन हर किसी की ख्वाहिश होती है। शादी से पहले कई लोग अपने पार्टनर से ये सवाल पूछना चाहते हैं, लेकिन चाहकर भी वे पूछ नहीं पाते हैं। अक्सर ऐसा लगता है कि शादी से पहले ही पैसों के बारे में सवाल करने से कहीं किसी के मन में कोई गलत भावना पैदा ना हो जाए। मगर शादी से पहले पार्टनर की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है।

arrange marriage

2. फैमिली प्लानिंग-

फैमिली प्लानिंग भी शादीशुदा जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। जब दो लोगों में से एक व्यक्ति को बच्चों की जल्दी होती है और दूसरे को नहीं, तो इस चीज का शादीशुदा जिंदगी में काफी गलत असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि दोनों पहले ही इस बात कर निर्णय लें कि आपको कब और कितने समय के बाद बच्चों के बारे में सोचना है।

3. पार्टनर की आदतों के बारे में पूछें-

खास तौर पर अरेंज मैरिज में ये बहुत जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर की आदतों के बारे में अच्छे से जान लें। हालांकि इस तरह की शादियों में एक—दूसरे को जानने का बहुत कम समय मिलता है। ऐसे में आगे जाकर आपको एक—दूसरे की कोई आदतें परेशान ना करें इसलिए बेहतर है कि आप पहले ही अपने पार्टनर की आदतों के बारे में पूछें कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नापसंद। ऐसा करने से बहुत सी चीजें पहले ही क्लीयर हो जाती हैं।

COMMENT