करण जौहर के घर कोरोना पहुंचने पर पूरा परिवार क्वारंटीन, जानिये पूरा मामला

Views : 3556  |  3 minute read

मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के घर भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है और करण के घर में काम करने वाले 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस मामलेे की जानकारी खुद जौहर ने ट्वीट कर दी है और बताया है कि वह परिवार सहित 14 दिन के लिए क्वारंटीन हो गए हैं। जानिये पूरा मामला-

करण जौहर व पूरे परिवार का भी हुआ कोरोना टेस्ट

फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर बताया है कि उनके घर में काम करने वाले दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें अब हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है और उनका व परिवार का जब कोरोना टेस्ट किया गया है तो सभी निगेटिव पाए गए हैं। मगर सावधानी बरतते हुए उन्होंने खुद व परिवार को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर लिया है।

Read More: रिलायंस की जियोमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस शुरू, इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर

बीएमसी को दी जानकारी

करण ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया है कि जैसे उन्हें घर पर काम करने वाले दोनों लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए उसके बाद उन दोनों को उस बिल्डिंग में ही अलग क्वारनटीन कर दिया गया और बीएमसी को इस मामले में तुरंत सूचित कर दिया गया है। इसके बाद बीएमसी कर्मचारियों ने बिल्डिंग में धुंआ छोड़ कर विषाणु रहित करने की कार्रवाई की है।

COMMENT