राजस्थान का ये मेला अब बन गया है ग्लोबल इवेंट, जानिए खास बातें और कर लीजिए ट्रिप प्लान

Views : 5213  |  0 minutes read

हर साल की तरह राजस्थान में लगने वाला पुष्कर मेला आज एक ग्लोबल इवेंट बन चुका है। मेले के प्रति जितना ज्यादा क्रेज आज यूथ में दिखाई देता है उतना तो पारंपरिक रूप से यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भी नहीं होता है। वैसे तो यूथ के इस मेले के प्रति क्रेज के पीछे कई कारण हैं और युवाओं की बड़ी बड़ी टोलियां यहां इन दिनों हाथ में कैमरा लिए देखी जा सकती हैं। ग्लोबल इवेंट की बात हो और विदेशी पर्यटक ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मेले में देश के साथ साथ विदेशों में भी इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो चला है कि विदेशियों की लिस्ट में ये सबसे पहला स्थान लेने लगा है।

 

गौरतलब है कि आज शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान होगा तथा प्रमुख घाटों पर सरोवर की महाआरती की जाएगी। धार्मिक मेला (पंचतीर्थ स्नान) 19 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ आरंभ होगा। मेले का समापन 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

 

पुष्कर मेले में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। यहां राजस्थानी संस्कृति की पूरी झांकी है तो म्यूजिक और फैशन का जबरदस्त फ्यूजन भी देखने को मिलता है। यहां आप विदेशी सैलानियों को राजस्थानी वेषभूशा में पाएंगे तो भारतीय सैलानी फिरंगी रंग में रंगे नजर आएंगे।

पुष्कर मेले की शान अब यहां होने वाले रॉक कॉन्सर्ट और एडवेंचर स्पोर्ट्स बन गए हैं। यहां लगने वाले पशु मेला भी अपने आप में एक खास अट्रैक्शन है।

 

पुष्कर मेले के म्यूजिक फैस्ट में रॉक, जैज़, फ्यूजन के साथ ट्रेडिशनल म्यूजिक की जुगलबंदी समां बांध देती है। तभी तो देसी विदेशी घुम्मकड़ों का ये जगह और ये दिन खूब भाते हैं।

राजस्थान और यहां की संस्कृति एवं खानपान को एक ही जगह से देखने के लिए पुष्कर मेले से अच्छी जगह कोई और हो ही नहीं सकती जहां दूर दूर तक नजरें दौड़ाने पर रंग बिरंगे साफा पहने और रंग बिरंगी राजस्थानी ड्रेस पहने मोट्यार और लुगाईयां यानी पुरूष और महिलाएं नजर आ जाएंगी।

 

क्या मिस नहीं करें

यहां आप एडवेंचर स्पोर्ट्स और डेजर्ट ट्रेल तो बिल्कुल भी मिस ना करें। पुष्कर में हॉट एयर बैलुन की सफारी एक अलग ही रोमांचित कर देने वाली ट्रिप साबित होती है।

पुष्कर मेले में हर साल किसी ना किसी फेमस बैंड की तरफ से लाइव इन कंसर्ट आयोजित होता है। इन कॉन्सर्ट्स को मिस करना किसी के लिए भी भूल होगी।


पुष्कर से थोड़ा बाहर की तरफ कुछ प्राइवेट और सरकारी टैंट संचालकों द्वारा पर्यटकों के लिए टैंट में रूकने की व्यवस्था की जाती है। जहां आप एक रात खुले आसमान के तले टैंट में गुजार सकते हैं वहीं टैंट में ठहरने वालों के लिए रात में कठपुतली शो और लोकल कलाकारों द्वारा ट्रेडिशनल म्यूजिक की प्रस्तूतियां भी दी जाती हैं।

पुष्कर मेले के दौरान अध्यात्म की अनुभूति भी कमाल की होती है यहां ब्रहृमा मंदिर समेत घाटों पर लोगों को पूजा अर्चना करते देखकर मन में नई ताजगी एवं स्फूर्ति का अहसास होता है।

पुष्कर के मुख्य बाजार से आप राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट और खाने पीने की कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।

पुष्कर में विदेशी पर्यटकों की हर साल बढ़ने वाली तादाद को देखते हुए अब यहां कई वेस्टर्न थीम पर बने कैफे और रेस्त्रां खुल गए हैं। जहां पर विदेशी व्यंजनों का जायका लिया जा सकता है।

 

कैसे जाएं

पुष्कर आज रेल लाइन से तो जुड़ गया है लेकिन अभी यहां से एक ही ट्रेन संचालित होती है जो अजमेर और पुष्कर के बीच ही चलती है। पुष्कर पहुंचने के लिए सबसे अच्छा माध्यम अजमेर ही है जहां से आप रेल और सड़क मार्ग द्वारा कहीं से भी पहुंच सकते हैं।

 

COMMENT