‘साहो’ के ‘साइको सैंया’ का बेसब्री से हो रहा इंतजार

Views : 5094  |  0 minutes read

फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से प्रभास की फिल्म ‘साहो’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को लेकर फैंस बेकरार हैं। अब फिल्म के ट्रेलर के बाद अब फिल्म के पहले गाने को लेकर इंतजार हो रहा है। दरअसल मेकर्स फिल्म का सॉन्ग ‘साइको सैंया’ जल्द ही रिलीज करने वाले हैं। सॉन्ग कब तक रिलीज होगा यह तो नहीं पता लेकिन दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सॉन्ग के लुक जारी हो चुके हैं जिसे प्रभास और श्रद्धा कपूर नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक डांस नम्बर होगा और इसमें प्रभास और श्रद्धा का अलग अंदाज में डांस नज़र आएगा।
गौरतलब है कि यह एक्शन फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। फिल्म का काफी इंतजार है ऐसे में लोग जल्द से जल्द फिल्मी सितारों से मिलना चाहते हैं और फिल्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।
फिलहाल आप ‘साइको सैंया’ का पहला लुक देखिए…

COMMENT