संसद में दिल्‍ली हिंसा को लेकर हंगामा व प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्‍तीफे की मांग

Views : 4071  |  3 minutes read

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। दिल्ली में हिंसा मामले को लेकर संसद के दोनों सदन में विपक्ष ने प्रदर्शन व हंगामा कर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के लगे नारे

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही दिल्ली हिंसा मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और सांसद ‘गृहमंत्री इस्तीफा दो’ के बैनर लेकर वेल तक आ गए। इस दौरान ‘प्रधामंत्री जवाब दो’ के भी नारे लगे।

दिल्ली हिंसा मामले पर संसद में हो बहस-कांग्रेस

राज्यसभा में भी विपक्ष ने इस मामले पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम हिंसा मामले पर संसद में बहस चाहते हैं क्यों कि इस समय इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हैं। सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। संसद परिसर में आम आदमी पार्टी व तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है।

Read More: दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, केंद्रीय गृह मंत्री शाह को हटाने की मांग

सरकार बहस के लिए है तैयार-मेघवाल

इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मुद्दे पर कहा है कि सरकार दिल्ली हिंसा के मामले में संसद में बहस के लिए तैयार है लेकिन इस पर राजनीति न होकर ऐसी घटना पुन: न हो इस पर बहस के लिए तैयार है। गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा मामले को लेकर अब तक 40 लोगों की मौत हो गई और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। बजट सत्र का यह दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक जारी रहेगा।

 

COMMENT