आज खुद से एक वादा कर लो कि कोई वादा नहीं करोगे

Views : 5552  |  0 minutes read

याद करो जब पिछले साल तुमने नए साल से पहले कोई वादा किया होगा हां वही जिसे तुम रिजॉल्यूशन बोलकर इस शब्द की हर बार तौहीन कर देते हो। क्या पिछली बार शराब, सिगरेट छोड़ने का जो खुद से वादा किया था वो निभाया। निभा लिया तो बहुत अच्छे लेकिन नहीं निभाया तो इस बार मत करना। आज खुद के साथ बैठो और अपने अतीत में थोड़ा सा झांक कर देखो शायद सबकी तरह तुमने भी थोड़ी थोड़ी गलतियां की होंगी। कोई बात नहीं हम गलतियों का पुतला है लेकिन अब क्या। पीछे का सोचकर कोई फायदा नहीं लेकिन अब जो आगे है पूरा जमाना है। धीरे धीरे वक्त के साथ सब छूटता चला जाएगा बशर्ते हम निरंतर चलते रहेंगे तो। वादे किए होंगे निभा नहीं पाए अब उसका मलाल होता होगा तो कोई बात नहीं उस मलाल को लिए मत बैठो बस कोशिश करो कि तुम ही अपने भगवान हो और ये कोई और नहीं बल्कि तुम ही ठीक करोगे। उस गिटार पर जो धूल जमी है उसे आज झाड़ लो कल हो सकता है उसे बैग से निकाल भी लो।

 

उम्र का तकाजा मत करो क्योंकि वो कुछ नहीं बस एक नंबर है जो तुम्हारे दिमाग से खेलता रहेगा। क्रिकेट खेलना बंद क्यों कर दिया कभी मोहल्ले में तुमसे बड़ा कोहली कोई था क्या जाओ निकलो मैदान में खेलने के बहाने ये तो पता चलेगा कि सुबह उठना ही कितना अच्छा लगता है जब उगते सूरज की आंख में आंख मिलाओगे तो कसम से दोबारा जी उठोगे। तुम्हारी जिंदगी का आईना तुम्हारा ये मोबाइल नहीं बल्कि तुम खुद हो और उसमें कोई फिल्टर नहीं लगता कि तुम अचानक से हैंडसम किसम के लगने लग जाओगे।

आॅफिस से घर, घर से आॅफिस के अलावा भी जिंदगी में थोड़ा जो वक्त है उस पर किसी का हक नहीं है और उसे स्टेट्स देखकर या राजनीतिक बहस करके जाया मत करो। अरे देखो बाहर निकलकर नए वीडियो के अलावा बहुत कुछ और भी चल रहा है मार्केट में लोगों को तुम्हारी जरूरत है और सोच लो कि दुनिया तुम्हारे एक कदम से तुम्हारी हो सकती है। लेकिन याद रखना कोई वादा मत करना किसी से और अगर करो तो उसे लक्ष्य बनकार पूरा करना देखना अगले साल तक तुम क्या से क्या बन जाओगे।

COMMENT