भारतीय महिला क्रिकेट टीम में प्रिया पूनिया का शानदार आगाज, लगाया पहले मैच में शानदार अर्धशतक

Views : 2261  |  0 minutes read
Priya Punia

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 9 अक्टूबर को हुए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में जीत दिलाने वाली प्रिया पूनिया का यह डेब्यू मैच था और इसमें उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1—0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कसा शिंकजा

पहले एक दिवसीय मुकाबला बड़ौदा में हुआ। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज ली अपना खाता भी नहीं खोल पाई। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.1 ओवर में 164 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। अफ्रीका के लिए मरिजन कैप ने अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम की गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को नियमित अंतराल से झटके दिए, जिससे वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारतीय टीम की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट और शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा एक विकेट दीप्ति शर्मा को मिला।

प्रिया पूनिया और जैमिमा ने दी अच्छी शुरुआत

इसके बाद भारतीय महिला टीम सलामी लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में अपना डेब्यू मैच खेल रही प्रिया पूनिया ने ओपनिंग की जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने जैमिमा रॉड्रिग्स के साथ शानदार शुरूआत की। पूनिया ने जैमिमा के साथ पहले विकेट 83 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में जैमिमा ने 55 रन बनाए। इसके बाद पूनिया ने नाबाद रहते हुए 124 गेंदों का सामना किया और 75 रन बनाए। उसने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Indian Women Cricket Team - Priya Punia

प्रिया पूनिया

प्रिया पूनिया का जन्म 6 अगस्त, 1996 को राजस्थान के चुरू में हुआ। 23 वर्षीय प्रिया का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा, जिसकी बदौलत से उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला। बचपन में उन्हें बैडमिंटन खेलने का शौक था। वह 9 साल की उम्र में सुराणा क्रिकेट एकेडमी से जुड़ी जहां उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे।

पूनिया ने दिल्ली में रह कर राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की कोचिंग ली है। उन्होंने बेंगलुरु में सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्हें अपने बल्ले से प्रदर्शन करने का मौका मिला और 8 मैचों में 407 रन बनाए। प्रिया ने तमिलनाडु के खिलाफ 143 और गुजरात के खिलाफ 125 की शानदार शतकीय पारी खेली थी।

अपने पिता को देती है सफलता का श्रेय

अपने पहले एक दिवसीय मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाली प्रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेंद्र पूनिया को देती हैं। उनके पिता ने अपनी बेटी की काबिलियत देखते हुए एक अलग ही मैदान और उस पर पिच बनवा दी थी। अब तक के पूरे करियर में उनके पिता के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

भारतीय महिला टीम में चयन

प्रिया का इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी—20 मैच खेल चुकी हैं। 23 वर्षीय प्रिया पूनिया ने इसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए थे। तीन मैचों में प्रिया पूनिया केवल 9 रन बना पाई थीं और टीम से बाहर हो गई थी, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर एकदिवसीय कॅरियर में शानदार शुरूआत की।

COMMENT