प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से किया सम्मानित, जानें क्यों है खास

Views : 3724  |  0 minutes read
Global Goalkeeper Award

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड प्रतिवर्ष फाउंडेशन द्वारा तय 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर सर्वश्रेष्ठ और सुनियोजित तरीके से करने वाले शख्स को दिया जाता है। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी को उनके द्वारा स्वच्छता की दिशा में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बेहतर कार्य करने के लिए फाउंडेशन ने यह सम्मान प्रदान किया है। पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।’

पीएम मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और मुझे यह अवॉर्ड मिला, देश के लिए सम्मानीय बात है। यह इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर विजय हासिल की जा सकती है।

पांच वर्षों में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण

उन्होंने आगे कहा कि भारत में पिछले पांच वर्षों में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ और स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी ने देखा था और वह सपना साकार होने वाला है। महात्मा गांधी ने कहा था, एक आदर्श गांव तभी बन सकता है जब वह स्वच्छ हो। आज हम गांव नहीं बल्कि पूरे देश को स्वच्छ बनाने की राह पर हैं।

बता दें कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत देश में अब तक 9 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। वहीं देश के 98 फीसदी गांवों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है, जो 4 वर्ष पहले ऐसे गांवों की संख्या सिर्फ 38 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से अब तक 27 खुले में शौच से मुक्त घोषित हो गए हैं।

गोलकीपर अवॉर्ड की स्थापना वर्ष 2017 में हुई

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की स्थापना की। इस संस्था द्वारा ‘गोलकीपर अवॉर्ड’ की शुरुआत की। इस अवॉर्ड को देने के पीछे का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों देशों द्वारा वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में 17 महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध देशों और लोगों को प्रोत्साहित करना है।

पहला ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड समारोह वर्ष 2017 में आयोजित किया गया। यह प्रति वर्ष तय इन 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। इसे ‘गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड’ भी कहते हैं।

ये हैं सतत विकास लक्ष्य, जिन्हें हासिल करने पर मिलता है यह अवॉर्ड

वर्ष 2015 में 193 देशों के प्रतिनिधि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए 17 लक्ष्यों (Sustainable Goals) को हासिल करने की बात पर सहमत हुए थे। ये सभी लक्ष्य देशों को मिलकर 2030 तक हासिल करने हैं।

इन देशों द्वारा तय 17 लक्ष्य हैं –

1.गरीबी हटाना, 2. भूख मिटाना, 3. अच्छा स्वास्थ्य, 4.गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, 5.लिंग समानता, 6.साफ पानी व स्वच्छता, 7. वाजिब कीमत पर स्वच्छ ऊर्जा, 8.आर्थिक वृद्धि, 9.उद्योग, नवाचार और आधारभूत संरचना, 10.असमानता कम करना, 11.शहरों व समुदायों का दीर्घकालिक विकास, 12.उत्तरदायी उपभोग और उत्पादन, 13.जलवायु में सुधार, 14. पानी के जीवों के लिए बेहतर वातावरण, 15.धरती के जीवों के लिए बेहतर वातावरण, 16.शांति, न्याय और मजबूत संस्थाएं, 17.लक्ष्यों के लिए साझेदारी आदि।

COMMENT